Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी को BJP विधायक का पत्र, बांदा में गिट्टी खनन पर रोक की मांग

Banda will be exempted from these problems of electricity, proposal accepted due to efforts of Sadar MLA

समरनीति न्यूज, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पत्र लिखा है। पत्र में सदर विधायक ने बांदा में धार्मिक स्थलों के आसपास पहाड़ों पर होने वाले गिट्टी खनन पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल, सदर विधायक का कहना है कि बांदा में गिट्टी खनन के लिए पर्याप्त पहाड़ नहीं हैं। धार्मिक स्थल जैसे गिरवां आदि में कुछ छोटे-मोटे पहाड़ बचे हैं, ऐसे में अगर गिट्टी खनन होता है तो इससे फायदा कम और प्रकृति को नुकसान ज्यादा पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का मास्टर प्लान, टिकट में ठेकेदारों व खनन कारोबारियों से दूरी, इनको वरीयता..

साथ ही पौराणिक धार्मिक स्थलों को भी हानि पहुंच सकती है। सदर विधायक श्री द्विवेदी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पत्र में मुख्यमंत्री से इस पर रोक लगाने का निवेदन किया गया है। बताया कि पत्र में लिखा है कि जिन लोगों के पट्टे हुए हैं, उनको कहीं दूसरी जगह बदले में आवंटन कर दिया जाए। इससे न उनका नुकसान होगा और न ही सरकार को राजस्व की हानि होगी।

ये भी पढ़ें : Actress श्रेया धनवंत्री का अनबटन शर्ट में हाॅट लुक, यूजर के ऐसे आए कमेंट्स..

ये भी पढ़ें : Kanpur Fir : कानपुर में 72 घंटे बाद बुझी आग, अरबों का नुकसान