Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा प्रशासन की गोद ली बेटी से मिले डीएम, बातचीत कर हाल जाना

Banda DM met Adopted daughter under Prime Minister's Mission-2025

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला प्रशासन की गोद ली बेटी से जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने मुलाकात की। बच्ची से बातचीत करते हुए उसका हालचाल जाना। दरअसल, प्रधानमंत्री के मिशन-2025 तक टीबी रोग खत्म करने के क्रम में जिले के अधिकारियों और स्वयंसेवी संगठनों ने क्षय रोग से ग्रसित 145 बच्चों को गोद लिया है। इन बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी अब संबंधित अधिकारियों की है।

बच्ची रोजी खान के घर पहुंचे जिलाधिकारी

इसी क्रम में जिलाधिकारी बांदा आज गोद ली गई बच्ची रोजी खान के घर पहुंचे। वहां उसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। नियमित इलाज कराने के संबंध में भी पूछताछ की। जिलाधिकारी ने रोजी को उपचार के साथ पढ़ाई की सलाह भी दी।

Banda DM met Adopted daughter under Prime Minister's Mission-2025

उन्होंने बच्ची की मां से निक्षय पोषण योजना के तहत पौष्टिक अहार के लिए खाते में पहुंचने वाली 500 रुपए की प्रतिमाह धनराशि के बारे में भी जानकारी ली। दरअसल, इस बच्ची का जनवरी से इलाज चल रहा है। इलाज और देखभाल का असर यह हुआ कि दो माह के बाद बच्ची की टीवी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Update-Corona Virus : UP के सभी जिलों में धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक