Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम ने इंद्रधनुष-5 के तहत टीकाकरण सप्ताह का किया शुभारंभ, इनको होगा फायदा..

Banda DM inaugurated vaccination week under Indradhanush-5

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मंडलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इंद्रधनुष-5 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 7 से

12 अगस्त तक चलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

तीन चरणों में चलेगा टीकाकरण

बताया कि प्रथम चरण में 7 से 12 अगस्त और दूसरे चरण में 11 से 16 सितंबर तथा तीसरे चरण में 9 से 14 अक्टूबर तक अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंछित बच्चे और माताएं टीकाकरण करा लें।

ये भी पढ़ें : Banda : ‘मेरी नहीं होगी तो तेजाब डाल दूंगा..,’ महिला को धमकी देकर दुष्कर्म का प्रयास, FIR..

बताते चलें कि इस योजना के तहत बड़ी संख्या में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण का लाभ मिलेगा। स्वास्थ विभाग ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। आज शुभारंभ के मौके पर बच्चों को टीके लगाए गए। साथ ही उनको दवाएं भी पिलाई गईं।  इस मौके पर सीएमओ, सीएमएस समेत अन्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Banda : सांप ने पांच को काटा, महिला की मौत-चार का चल रहा इलाज  

शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..