Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, संसद पहुंचे

Rahul Gandhi's Lok Sabha membership restored, reached Parliament

आशा सिंह, लखनऊ : Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership restored सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल की सदस्यता बहाल करने का फैसला करते हुए अधिसूचना जारी की है। बताते चलें कि मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट के दो साल की सजा के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

बहाली के बाद लोकसभा पहुंचे राहुल

इसके बाद मामले में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के बाद गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए सजा पर रोक लगा दी। इसके साथ ही राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई। बताते चलें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में सांसदों का एक दल इस मामले में लोकसभा स्पीकर से भी मिला था। सभी की नजर लोकसभा अध्यक्ष पर थीं। अब राहुल वायनाड से दोबारा सांसद हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, सजा पर रोक

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, सजा पर रोक