समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के मवई बुजर्ग में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस
को भी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम कल्लू (25) पुत्र रामपाल बताया जा रहा है। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम का कहना है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक कारण हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा में पिता ने बेटी के सीने में चाकू मारा-दरवाजा तोड़कर पहुंची पुलिस ने ऐसे बचाई जान, पढ़िए पूरी खबर..