Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में वकीलों ने किया दंड पूजन, गाजियाबाद-हापुड़ की घटनाओं पर आक्रोश..

Lawyers performed Dand Puja in Banda, expressed anger over Hapur-Ghaziabad incident

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज वकीलों ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे और महासचिव ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में दंड पूजन

 

किया। पूजन कार्यक्रम में सभी वकील बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। इसके बाद संघ परिसर में स्थित शिव मंदिर में सभी दंड को इकट्ठा कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

हापुड़-गाजियाबाद की घटनाओं को लेकर आक्रोश

वकीलों का कहना है कि ऐसा करके उन्होंने अपनी एकता का प्रदर्शन किया है। अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य हापुड़ और गाजियाबाद में हुई घटनाओं को लेकर काफी आक्रोश में हैं।

ये भी पढ़ें : Banda : आयुक्त ने महोखर गांव में दिखाई कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी..  

उन्होंने कहा कि आज की दंड पूजा का कार्यक्रम कानून के दायरे में रहकर आत्मरक्षार्थ उद्देश्य से किया गया है। कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की 3 सितंबर को बैठक है। फिर जो दिशा-निर्देश मिलेंगे, उनके आधार पर आगे संघर्ष किया जाएगा। आज के प्रदर्शन में राघवेंद्र भदौरिया, हेमलता, राकेश सिंह, सत्यदेव त्रिपाठी, अजय प्रजापति, राममिलन पटेल, नवीन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

UP : गाजियाबाद कोर्ट में वकील की हत्या, दिनदहाड़े चैंबर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली