Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में एक और लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड

Banda News : Video of Banda official taking bribe goes viral, DM orders inquiry
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : सरकारी कागज में रिपोर्ट लगाने के नाम पर आवेदक से रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल हो गया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो लेखपाल को निलंबित कर दिया। लेखपाल के विरुद्ध

कुछ दिन पहले भी एक लेखपाल का वीडियो हुआ था वायरल

जांच शुरू हो गई है। मामला बांदा जिले की बबेरू तहसील का है। जानकारी के अनुसार बबेरू में तैनात लेखपाल ब्रजनंदन सिंह सरकार कागज में नकल लगाने के नाम पर आवेदक से रिश्वत ले रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें : बांदा : सगी बहनों को लेकर दूसरे संप्रदाय के दो युवक फरार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार.. 

वीडियो वायरल होते ही खलबली सी मच गई। यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंच गया। तहसीलदार बबेरू अभिनव तिवारी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो में लेखपाल ब्रजनंदन सिंह रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है। प्रथम दृष्टया लेखपाल को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ जांच की जा रही है। बताते चलें कि इससे पहले भी हाल में एक लेखपाल का शराब पीते और रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें : लेखपाल का रिश्वत लेते-शराब पीते वीडियो वायरल, सस्पेंड