Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

UPSC 2021 : बांदा के बेटे ऋषभ त्रिवेदी ने यूपीएससी ने हासिल की शानदार सफलता

UPSC 2021 : Rishabh Trivedi, son of Banda, achieved great success in UPSC

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के एक होनहार बेटे ने यूपीएससी (UPSC 2021) परीक्षा में पूरे देश में नाम रोशन किया है। दरअसल, बांदा के ऋषभ ने यूपीएससी में 215वीं रैंक हांसिल की है। ऋषभ बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह स्व. भूदेव त्रिवेदी के बेटे हैं जो कि कोआपरेटिव बैंक से मैनेजर पद से सेवानिवृत्त थे।

महोबा में मामा के घर हुई प्रारंभिक परीक्षा

उनकी प्राथमिक पढ़ाई महोबा में अपने मामा के घर पर हुई है। ऋषभ एलएलएम भी कर चुके हैं। उनके बड़े भाई सौरभ त्रिवेदी आस्ट्रेलिया में रिसर्चर हैं। छोटी बहन सुरभि त्रिवेदी पीएचडी कर रही हैं। यूपीएससी का नतीजा घोषित होने के बाद घर में जश्न जैसा माहौल है। लोग बधाईयां दे रहे हैं। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी उनको शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

ये भी पढ़ें : खास खबर : बांदा से जुड़ीं हैं IAS बने यशार्थ शेखर की गहरी यादें, ननिहाल में खुशी की लहर