Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर में 50 लाख फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण, एक्शन में आई बांदा पुलिस ने छुड़ाया, मिली DGP से शाबाशी

Kidnapping of clerk's son from Hamirpur, ransom demanded 50 lakhs, Banda police rescued in action, applauds from DGP

समरनीति न्यूज, हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। जिला मुख्यालय से कलेक्ट्रेट में काम करने वाले लिपिक के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया गया है। अपहरकर्ताओं ने बच्चे के बदले 50 लाख की फिरौती मांगी है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अपहरणकर्ता बच्चे को बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटैज खंगाले। बाद में बांदा पुलिस को भी सूचना दी गई। उधर, बांदा पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद बांदा पुलिस भी मामले में एक्टिव मोड पर आ गई।

बांदा SP अभिनंदन ने खुद संभाली कमान

बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तुरंत संबंधित थानों की पुलिस को एक्टिव किया। मुख्यालय से भी पुलिस टीमें रवाना की गईं। पूरे आपरेशन पर एसपी खुद नजर रखते हुए पल-पल की जानकारी लेते रहे। बदमाशों को खुद के घिरने का आभास हुआ।

Kidnapping of clerk's son from Hamirpur, ransom demanded 50 lakhs, Banda police rescued in action, applauds from DGP

इसके बाद बदमाश बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ता खुद को घिरता हुआ देखकर बच्चे को बिलौराडेरा मोड़ के पास छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, बच्चे के गले को बदमाशों ने चाकू से रेत डाला था। पुलिस तुरंत उसे लेकर बांदा अस्पताल पहुंची। वहां बच्चे का इलाज चल रहा है। पुलिस महानिदेशन ने बांदा पुलिस अधीक्षक और हमीरपुर पुलिस की सराहना की है।

मोबाइल पर काॅल कर मांगी फिरौती

उधर, अपहरणकर्ताओं ने लिपिक के मोबाइल पर काल करके बच्चे के बदले 50 लाख रुपए फिरौती मांगी है। बताते हैं कि हमीरपुर कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक पद पर तैनात प्रभात तिवारी शहर के विवेकनगर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं।

Kidnapping of clerk's son from Hamirpur, ransom demanded 50 lakhs, Banda police rescued in action, applauds from DGP

आज सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो युवकों उनके घर के पास पहुंचे। वहां उन्होंने लिपिक के 5 साल के बेटे वैभव को जबरन पकड़कर बाइक पर बैठा लिया।

ये भी पढ़ें : खास खबर : बांदा से जुड़ीं हैं IAS बने यशार्थ शेखर की गहरी यादें, ननिहाल में खुशी की लहर

इसके बाद भाग निकले। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटैज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटना के कुछ देर बाद लिपिक के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं का दो बार फोन आया।

Kidnapping of clerk's son from Hamirpur, ransom demanded 50 lakhs, Banda police rescued in action, applauds from DGP

सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही पुलिस

उन्होंने 1 घंटे में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उधर, लिपिक का कहना है कि घर में घटना के समय उनकी पत्नी गीता और बेटा वैभव ही थे। तभी घर की कुंडी खटखटाने की आवाज आई। मासूम वैभव दरवाजा खोलने गया तो बाहर खड़े एक बदमाश ने बच्चे को दबोच लिया। बाद में कुछ दूरी पर स्टार्ट बाइक लेकर खड़े दूसरे बदमाश के साथ बैठकर भाग गया। आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते, अपहरण कर्ता वहां से दूर भाग चुके थे। एसपी शुभम पटेल, एएसपी अनूप कुमार, सीओ सदर रवि प्रकाश फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में बांदा पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया।