Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

UP Politics : सपा को झटका, विधायक दारा सिंह चौहान का इस्तीफा, भाजपा में..

UP Politics : SP's blow, resignation of MLA Dara Singh Chauhan

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मऊ जिले की घोषी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। सपा विधायक के इस्तीफा देने से यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है। चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस्तीफे को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई विकास पुरुष बता रहा है तो विरोधी पलटू राम कह रहे हैं। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर तेज हो गया है।

पहले भाजपा छोड़कर गए थे सपा में..

इस बार सपा विधायक दारा सिंह चौहान के भाजपा में जाने की चर्चा है। बताते चलें कि पूर्वांचल में चौहान समाज के नेताओं में बड़ा नाम हैं। वह योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं। कुल मिलाकर यूपी की राजनीति में लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते समीकरण काफी बदलते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि विधायक दारा ने कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं चल रही थीं।

ये भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में बाढ़ का खतरा, गंगा-यमुना में उफान, भारी बारिश का अलर्ट-CM Yogi ने किया निरीक्षण