Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी : बांदा-मऊ-कौशांबी के डीएम समेत 6 IAS के तबादले

Administrative reshuffle in UP 5 IPS officers transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदा : दो दिन पहले आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद देर रात शासन ने बांदा, मऊ, कौशांबी के जिलाधिकारियों समेत 6 आईएएस का तबादला कर दिया है। बांदा के डीएम अमित सिंह बंसल को मऊ जिले का डीएम बनाया गया है। वहीं बांदा का नया जिलाधिकारी आईएएस आनंद कुमार सिंह को बनाया गया है। वह अबतक विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग थे। मऊ के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

3 आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

इसी क्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के विशेष सचिव रहे आईएएस अमित कुमार सिंह को कौशांबी जिले का डीएम बनाकर भेजा गया है। बताते हैं कि विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण नेहा शर्मा को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया

वहीं अबतक कौशांबी के डीएम रहे मनीष कुमार वर्मा को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

तीन पद पहले से थे खाली

बरेली के डीएम नीतीश कुमार को बीडीए के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह मेरठ के डीएम के. बालाजी को एमडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह को यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक दिन पहले उक्त पदों पर तैनात अधिकारियों के तबादले से ये पद रिक्त थे।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : UP में 8 जिलों के SP समेत 13 IPS अफसरों के तबादले