
बांदा में रुक नहीं रहीं आत्महत्याएं, 24 घंटों में महिला समेत 4 ने खत्म की जीवनलीला..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के चलते आए दिन सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक युवती समेत चार लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला
रात में बच्चों संग सोई, सुबह फांसी पर लटकती मिली
समाप्त कर ली। परिवारों में कोहराम मचा है, तो पुलिस छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार बिसंडा क्षेत्र के पल्हरी गांव की कमला (30) पत्नी राजेंद्र अपने 3 बच्चों संग शहर के बिजलीखेड़ा में किराए पर रहती थीं। उनके पति पंजाब में रहकर काम करते हैं। कमला ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि घटना से पहले पति से उनकी फोन पर बात हुई थी।
पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
मृतका के बेटे योगेंद्र ने बताया कि पिता करीब दो महीने से घर नहीं आए थे। दोनों में फोन पर ही बातचीत होती थी। रात में बच्च...