Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, ISI जासूस गिरफ्तार

Big success for UP ATS, ISI spy arrested in Meerut

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे एक भारतीय को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय में एमटीएस (मल्टी-टास्किंग, स्टाफ) के पद पर कार्यरत सत्येंद्र सिवाल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उसपर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है।

रूस में तैनात है हापुड़ का सत्येंद्र सिवाल

बताते हैं कि सत्येंद्र नाम का यह एजेंट इस समय मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात था। वह मूलरूप से यूपी के हापुड़ जिले का रहने वाला है। गोपनीय विभाग की सूचना पर एटीएस ने सत्येंद्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम शहमहीउद्दीनपुर थाना हापुड़ देहात (हापुड़) को गिरफ्तार कर लिया है। वह देश विरोध गतिविधियों में संलिप्त मिला है। बताते हैं कि उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : जिंदा है पूनम पांडे, खुद फैलाई थी अपनी मौत की झूठी खबर..