Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में GST छापा, ज्वैलर्स की दुकान में टीम ने पकड़ी गड़बड़ी, पढ़िए पूरी खबर..

GST raid in Banda, team caught irregularities in jewelers shop

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक ज्वैलर्स की दुकान पर जीएसटी छापा पड़ा है। ज्वैलर्स की दुकान पर जीएसटी टीम ने पुलिस के साथ रेड मारी है। बताते हैं कि दुकान ने बिना बिल के सोना और चांदी बरामद हुआ है। मौके पर जांच चल रही है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मौके से जीएसटी टीम ने 1,400 ग्राम सोना और 43 किलो चांदी पकड़ी है।

अधिकारियों ने कहा, जांच लंबी चलेगी

इससे जुड़ा रिकार्ड ज्वैलर्स के पास नहीं है। इसके अलावा बीते 1 माह से बिना जीएसटी बिक्री की बात भी सामने आई है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी जांच लंबी चलने वाली है। जानकारी के अनुसार बांदा बदौसा में एक ज्वैलर्स के यहां छापा पड़ा है। यह छापा विभाग के डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने पुलिस के साथ मारा है। उधर,

ललितपुर में एनकाउंटर, 3 बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, पढ़िए पूरी खबर..

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कारोबारी के यहां से 14 सौ ग्राम सोना और 43 किलो चांदी के आभूषण स्टाक में बिना पर्चे के बरामद हुए हैं। इनका कोई बिल नहीं है। जांच चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा अन्य कागजातों में भी गड़बड़ी मिली है। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी लंबी चलेगी।

ये भी पढ़ें : बांदा में मां की डाट पर बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, अब परिवार बेहाल..