
Big News Covid19 : CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की..
समरनीति न्यूज, ब्यूरो : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद देश में हालात भयावह हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। यह फैसला लेने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
12वीं की परीक्षा टाली गईं
बताया है कि 10वीं के नतीजे इंटरनल एसेसमेंट यानी बोर्ड के बनाए ऑबजेक्टिव क्राइटेरिया के आधार जारी किए जाएंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा को फिलहाल के लिए टाला गया है। अब 12वीं की परीक्षा कराने का फैसला बाद में होगा। शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 1 जून को फिर से कोरोना के हालात पर समीक्षा होगी। तब आगे कोई फैसला लिया जाएगा। बताते चलें कि कोविड19 की दूसरी लहर ने देश में हालात काफी भयानक रूप से लिया है। रोज हजारों...