
समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण संकट को देखते हुए यूपी में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसके निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देशों के बाद 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। सीएम योगी ने यह फैसला कोरोना वायरस के संकट पर एक समीक्षा बैैठक के बाद किया है।
टीम-11 के साथ बैठक के बाद सीएम योगी के निर्देश
बताते चलें कि यूपी में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। दरअसल, आज शुक्रवार को सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस को लेकर टीम-11 के साथ बैठक की। इसमें कोरोना संकट के खतरे को लेकर सभी बातों की गंभीरता से समीक्षा की गई। इसके बाद सीएम योगी ने यह निर्देश दिए हैं। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि कोरोना संकट को लेकर सरकार काफी गंभीर है। इस वायरस के संकट को देखते हुए पहले ही स्कूलों को बंद किया जा चुका है। अब इसकी अवधी को बढ़ाया गया है। संभव है कि भविष्य में स्कूल बंद की अवधि और बढ़ा दी जाए।

ये भी पढ़ें : UP : कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही, एएनएम ने दो बार लगा दी वैक्सीन, फोन में थीं बिजी