Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : ‘जिसे हिंदू कहा जा रहा, असल में ‘ब्राह्मण धर्म’,’ ‘जिन्ना नहीं हिंदू महासभा की वजह से बंटवारा..’स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान

swami prashad mourya Another controversial statement in banda that What is being called Hindu is actually 'Brahmin religion'

मनोज सिंह शुमाली, बांदा : कभी हिंदू धर्म तो कभी तुलसीदास पर अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर बड़ा विवादित बयान दिया है। बांदा में बौद्ध सम्मेलन में पहुंचे मौर्य ने कहा कि जिसे हिंदू धर्म कहा जाता है वह असल में ब्राह्मण धर्म है। हिंदू कोई धर्म है ही नहीं।

मौर्य के निशाने पर रहे पीएम मोदी, बीजेपी, ब्राह्मण और तुलसी दास

सपा नेता ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह तो एक जीवन शैली है। स्वमी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी धर्म ग्रंथ यहां तक कि बाल्मीकि रामायण से लेकर बाबा तुलसीदास की रामायण तक में

”पकड़ लेते तो मेरा रेप करते…” हमास के आतंकियों से बची इजरायली लड़की की कहानी

हिंदू शब्द का इस्तेमाल कहीं नहीं मिलता है। सपा नेता यहीं नहीं रुके। आगे कहा कि जिसे हिंदू धर्म कहा जा रहा है, असल में वह ब्राह्मण धर्म है। इसमें सिर्फ ब्राह्मणों को श्रेष्ठ बताया गया है। मौर्य ने कई नेताओं को निशाने पर लिया।

कहा- जल्द ही अयोध्या में मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर होगा ठोंग

खासकर पीएम मोदी, बीजेपी, ब्राह्मण और तुलसीदास उनके निशान पर रहे। सपा नेता ने कहा कि जल्द ही एक और बड़ा नाटक होने जा रहा है। अयोध्या में राममूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर

यूपी की बड़ी खबर : हाई कोर्ट ने निठारी कांड में कोली और मनिंदर की फांसी की रद्द, दोनों बरी

धोखा दिया जाएगा। कहा कि जिस भगवान राम को पूरे जगत का ईश्वर कहा जाता है उनकी मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यानी ये लोग भगवान से भी बड़े साबित हो जाएंगे। कहा कि ऐसा करके सरकार देश के युवाओं और लोगों को ठगेगी। कार्यक्रम में बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव, मुख्य संरक्षक मान सिंह पटेल, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बौद्ध, पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP Politics : क्या बुंदेलखंड में सपा की गुटबाजी खत्म कर पाएंगे अखिलेश?