Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP Politics : स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से इस्तीफा, बोले-बनाऊंगा अपनी पार्टी 

Swami Prasad Maurya resigns from SP

आशा सिंह, लखनऊ : लोकसभा चुनाव के बाद सपा में रार का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, सपा से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद से भी इस्तीफा दे दिया।

बोले, अखिलेश यादव भटक गए हैं रास्ता

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेपत्र में कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद ने कहा है कि अखिलेश यादव रास्ते से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह खुद अपनी पार्टी बनाएंगे। जल्द ही पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे। कहा कि जैसे भी होगा, गठबंधन को मजबूत बनाने पर काम करूंगा।

ये भी पढ़ें : UP Politics : पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति ने सपा से दिया इस्तीफा  

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ की खबर से MP के बालू सिंडीकेट में खलबली, मैनेजमेंट ने बदला पैंतरा