Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ताबड़तोड़ हादसे, महिला समेत 3 लोगों की मौत-कुछ घायल

Tragic accident in Banda, 3 people died and many injured
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटे में ताबड़तोड़ हादसे हुए। अलग-अलग हुए इन सड़क हादसों में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बांदा के क्योटरा के चालक की जमालपुर के पास हादसे में रुकी सांसें

जानकारी के अनुसार शहर के क्योटरा मोहल्ले के रहने वाले बनवारी लाल (60) नोएडा में रहते थे। वहां स्कूल बस चलाया करते थे। बताते हैं कि अपने साले के बेटे बसंत लाल (32) निवासी मटौध के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जमालपुर के पास

बांदा में जालसाज विकास चौरसिया पर 25 हजार का ईनाम, महिला कारोबारी से 44.58 लाख की ठगी..

पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह उछल कर ट्रक के नीचे आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के छोटे भाई दशरथ का कहना है कि वह त्यौहार मनाने आ रहे थे। परिवार में मातम छा गया है।

भाई की बाइक से नीचे गिरीं सुमित्रा, कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम

उधर, एक अन्य हादसे में मर्का के इगुवा मऊ के मजरा गोड़ा गांव के धर्मेंद्र की पत्नी सुमित्रा (35) अपने भाई के साथ दवाई लेने गई थीं। वह भाई नरेश के साथ वापस लौट रहीं थीं। इसी बीच मुत्तौर के पास बाइक से झटका लगने पर

बांदा के इस गांव में PAC तैनात…, धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बाप-बेटे गिरफ्तार..

नीचे गिर पड़ीं। सिर में गंभीर चोट से वह घायल हो गईं। मेडिकल कालेज से उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अतर्रा में पाइप से टकराई बाइक, युवक की कानपुर ले जाते समय मौत

इसी तरह एक हादसा अतर्रा थाना क्षेत्र में हुआ। अतर्रा के महुटा गांव के ओमप्रकाश (30) बीती रात बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पड़े लोहे के पाइप से उनकी बाइक टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां से कानपुर

Israel Hamas War : हमास ने दो अमेरिकी बंधक रिहा किए, कतर ने की मध्यस्तता

रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि बाइक पाइप से टकराने पर युवक की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें : बांदा में जालसाज विकास चौरसिया पर 25 हजार का ईनाम, महिला कारोबारी से 44.58 लाख की ठगी..