Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

Israel Hamas War : हमास ने दो अमेरिकी बंधक रिहा किए, कतर ने की मध्यस्तता

Israel Hamas War : Hamas releases two American hostages, Qatar mediates

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : Israel Hamas War बीते दिनों इजरायल (Israel) पर आतंकी हमले में आतंकी संगठन हमास (Hamas) द्वारा बंध बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों (American) को रिहा कर दिया गया है। दोनों मां और बेटी हैं। दोनों के रिहा होने से उनके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Israel Hamas War : Hamas releases two American hostages, Qatar mediates

फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इन दोनों को कतर की मध्यस्तता के बाद रिहा किया है। दोनों अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के इवांस्टन की रहने वाली हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Baiden) ने इसके लिए कतर को थैंक्स बोला है।

मीडिया खबरों के अनुसार हमास की सैन्य इकाई अल-कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक बयान में कहा कि कतर की मध्यस्थता के बाद मानवीय आधार पर दोनों को छोड़ा गया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मां-बेटी जूडिथ ताई रानन और नताली शोशना रानन की रिहाई की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : ‘पकड़ लेते तो मेरा रेप करते…’ हमास के आतंकियों से बची इजरायली लड़की की कहानी 

”पकड़ लेते तो मेरा रेप करते…” हमास के आतंकियों से बची इजरायली लड़की की कहानी