समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : Israel Hamas War बीते दिनों इजरायल (Israel) पर आतंकी हमले में आतंकी संगठन हमास (Hamas) द्वारा बंध बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों (American) को रिहा कर दिया गया है। दोनों मां और बेटी हैं। दोनों के रिहा होने से उनके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।
फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इन दोनों को कतर की मध्यस्तता के बाद रिहा किया है। दोनों अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के इवांस्टन की रहने वाली हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Baiden) ने इसके लिए कतर को थैंक्स बोला है।
2 released and an estimated 201 remain. Thank God for the return of Judith and Natalie Raanan to their home in Israel.
We won't relent until they are all home. pic.twitter.com/Gp4c4TaBUd
— The Mossad: Satirical, Yet Awesome (@TheMossadIL) October 20, 2023
मीडिया खबरों के अनुसार हमास की सैन्य इकाई अल-कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक बयान में कहा कि कतर की मध्यस्थता के बाद मानवीय आधार पर दोनों को छोड़ा गया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मां-बेटी जूडिथ ताई रानन और नताली शोशना रानन की रिहाई की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें : ‘पकड़ लेते तो मेरा रेप करते…’ हमास के आतंकियों से बची इजरायली लड़की की कहानी
”पकड़ लेते तो मेरा रेप करते…” हमास के आतंकियों से बची इजरायली लड़की की कहानी