Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जालसाज विकास चौरसिया पर 25 हजार का ईनाम, महिला कारोबारी से 44.58 लाख की ठगी..

Reward of Rs 25,000 on fraudster who defrauded female businessman of Rs 44.58 lakh in Banda
फरार विकास चौरसिया।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में महिला कारोबारी सीमा नंदा से 44.58 लाख रुपए की ठगी करने वाले जालसाज पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। बताते हैं कि घटना के बाद से जालसाज विकास चौरसिया फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अब पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशों पर ईनाम घोषणा की कार्रवाई हुई है।

यह है ठगी का पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बीती 2 अक्टूबर को बांदा शहर के गोसाईगंज की रहने वाली महिला कारोबारी सीमा नंदा से विकास चौरसिया नाम के जालसाज ने 44.58 लाख रुपए ठग लिए थे। जालसाज विकास गूलरनाका स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में बीमा का काम करता था, जो कि बांदा शहर

बांदा में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप से हड़कंप, 4 के खिलाफ मुकदमा-छानबीन में जुटी पुलिस

के ही छोटी बाजार का रहने वाला है। उसके पिता का नाम वीरेंद्र चौरसिया है। पीड़िता महिला कारोबारी की तरहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 753/23 धारा 420/406 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि जो भी जालसाज के

हद हो गई : बांदा में लाखों की ठगी मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ, महिला कारोबारी से..

बारे में कोई सूचना देगा, उसे 25 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा। उधर, कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि आरोपी की तेजी से तलाश की जा रही है। अब उसपर 25 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी से शुरू मुस्लिम लड़की-हिंदू लड़के की लव स्टोरी, मुंबई में दोनों का कत्ल, पढ़िए खबर..