Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधरोपण किया

Students planted saplings on the occasion of Independence Day in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : आज पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा में छात्रों द्वारा वृक्षारोपण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। साथ ही उनके द्वारा शिक्षक एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर छात्र नेताओं द्वारा मिठाई वितरण भी किया गया। हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़े : बांदा में जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

समस्त छात्र नेताओं द्वारा शपथ ली गई कि सभी छात्र मिलकर भारत देश को कोरोना जैसी महामारी से स्वतंत्र कराएंगे। भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने के लिए संपूर्ण प्रयास करेंगे। अपनी-अपनी जिम्मेदारियों और नैतिक कर्तव्य का ख्याल रखेंगे। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे समाज या देश की एकता को ठेंस पहुंचे। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह, लव सिन्हा, शक्त्ति प्रताप सिंह, शैलेंद्र वर्मा, बाबूराम निषाद, अनिल सिंह, ऋषभदेव त्रिपाठी, मणिशंकर आदि मौजूद रहे।