Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

श्रीराम मंदिर भूमिपूजन : राममय हुआ बांदा, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने 110 मंदिरों में कराई अखंड रामायण

Shri Ram Temple Bhoomi Poojan: MLA immersed in devotion, unbroken Ramayana in 20 temples of the city including 90 villages

समरनीति न्यूज, बांदाः 5 अगस्त बड़ा ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राममंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन करते हुए आधारशिला रखी। हर कोई इस क्षण का गवाह बनने को आतुर दिखा। टीवी पर लोग आंखें गढ़ाए कार्यक्रम को देख रहे थे तो कुछ लोगों ने श्रद्धा के दीप जलाकर खुशियां मनाईं। बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इस दौरान 90 गांवों और शहर में 20 जगहों पर अखंड रामायण का पाठ कराकर भक्ति का अनोखा उदाहरण पेश किया।

सभी जगहों पर पहुंचकर किया पूजन

शहर में श्रीराम लिखे भगवा झंडे और प्रभु के पोस्टर लोगों को भावुक कर रहे थे। सदर विधायक से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि आज 5 अगस्त का दिन रामभक्ति में खो जाने का है। आज की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रही है। यह ऐतिहासिक क्षण हैं, हम सभी इसके गवाह बन रहे हैं। सदर विधायक ने कहा कि वह कई दिनों से आज श्रीराम मंदिर भूमिपूजन की तैयारी करा रहे थे। आज सपना साकार हो गया।

Shri Ram Temple Bhoomi Poojan: MLA immersed in devotion, unbroken Ramayana in 20 temples of the city including 90 villages

उधर, उनके प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि सदर विधायक आज पूरी तरह राम भक्ति भाव में डूबे रहे। खुद 1-1 कर सभी जगहों पर गए और आशीर्वाद लेने के साथ ही खुद भी भगवान राम का पूजन किया।

Shri Ram Temple Bhoomi Poojan: MLA immersed in devotion, unbroken Ramayana in 20 temples of the city including 90 villages

बताया जाता है कि गिरवां, खुरहंड, सहेवां, पहाड़िया, तिंदवारा, बड़ोखर आदि 90 गांवों में पूजन किया गया। इसी तरह शहर के संकटमोचन मंदिर, माहेश्वरीदेवी मंदिर, आयोध्यावासी मंदिर, काली मंदिर, अतर्रा चुंगी मंदिर तथा सिंहवाहिनी मंदिर समेत 20 मंदिरों में अखंड रामायण कराई।

Shri Ram Temple Bhoomi Poojan: MLA immersed in devotion, unbroken Ramayana in 20 temples of the city including 90 villages

इसके अलावा शहर में भगवा झंडे और भगवान श्रीराम के पोस्टर बैनर भी लगाए गए। बताया जाता है कि अब गुरुवार सुबह सभी जगहों पर प्रसाद वितरण होगा। विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि कुल 21 कुंटल लड्डुओं का प्रसाद तैयार कराया गया है। 25-25 किलो प्रसाद सभी जगहों पर वितरित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः श्रीराम मंदिर की आधारशिला रख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास, बोले- भगवान राम की शक्ति अद्भुत