Tuesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Banda : FIR against three including former municipality president in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर मोहल्ले के रहने वाले एक पुलिस कर्मी से हजारों रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने पुलिसकर्मी को लाटरी में कार निकलने का लालच देकर आनलाइन चूना लगाया। एक-एक कर करीब 82 हजार उसके खाते से उड़ा दिए। पुलिसकर्मी प्रेमबाबू द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बांदा शहर से जुड़ा मामला, रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में 14 जनवरी 2015 को एक अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी लाटरी लगी है। लाटरी में उन्होंने कार जीती है। फिर कहा कि कार भेजने के लिए उनके कागजात बनवाने हैं।

रातभर छिपकर ससुराल के दरवाजे पर बैठा रहा दामाद, सुबह खेला खूनी खेल, सास-पत्नी-साले समेत 4 घायल, पढ़िए खबर..

इसलिए उसके लिए रुपए भेजें। पुलिस कर्मी इस झांसे में आ गया। उन्होंने अलग-अलग खातों से चार बार में कुल 82 हजार रुपए भेज दिए। रुपए भेजने के बाद भी काफी समय तक न कार आई और न कोई काल।

UP : हमास-फलस्तीन का पक्ष लेने वाला मौलाना गिरफ्तार, 2 पर मुकदमा…Whatsapp स्टेट्स..

पुलिस कर्मी ने झारखंड में बोकारो के डुंडी बैग झोपरी सेक्टर दो निवासी मंतोष गुप्ता, बिहार में नालंदा स्थित भगवानपुर के प्रवीन कुमार और सोनू कुमार, झारखंड में जमशेदपुर के घोड़ा चौक के आशीष मेहरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा में ई-रिक्शा वाले संग भागी शादीशुदा लड़की, मायके-ससुराल और पुलिस तीनों को तलाश