Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

काशी में पीएम मोदी, बोले-महादेव के आशीर्वाद से चारों ओर बज रहा विकास का डमरू

PM Modi in Kashi, said-With blessings of Mahadev, drum of development is ringing all around

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं। पीएम मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टाॅपर्स को प्रमाणपत्र दिए। साथ ही सांसद फोटोग्राफी, संगीत, ज्ञान समेत अन्य श्रेणियों में हुईं प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी मेडल-प्रमाणपत्र बांटे।

करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बज रहा है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात 10 बजे वाराणसी पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें : सपा-कांग्रेस में गठबंधन फाइनल, 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, MP में सपा को.. 

उनका विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा। मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनका स्वागत किया। बताया जाता है कि पीएम मोदी करोड़ों की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि गुजरात के कार्यक्रमों के बाद अब बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हूं।

ये भी पढ़ें : अपनी पार्टी के ‘स्वामी’ बने Mourya, यह रखा नाम.., केंद्र पर हमला