Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

मेडिकल स्टोर मालिक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों को यह अंदेशा..

Medical store owner dies under suspicious circumstances in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : एक मेडिकल स्टोर मालिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव सोमवार सुबह चारपाई पर पड़ा मिला है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि मृतक का शव नीला पड़ा हुआ था। उन लोगों ने आशंका जताई है कि शायद सर्पदंश से उनकी मौत हुई है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा बिहारी गांव के विमलेश सिंह (45) बबेरू क्षेत्र के मुरवल गांव के निवासी थे। वह मेडिकल स्टोर चलाते थे। बताते हैं कि रात में खाना खाने के बाद घर में चारपाई पर सोए।

ये भी पढ़ें : यूपी के बांदा में सरकारी सिस्टम पर भारी MP का यह बालू माफिया.., संरक्षण या लाचारी?

सुबह पत्नी मालती जगाने गई तो देखा उनकी मौत हो चुकी थी। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर परिवार के बाकी लोग पहुंचे। मृतक के दामाद अशोक का कहना है कि उनके चार बेटियां और एक बेटा है। यह भी कहा कि मृतक का शरीर पूरी तरह से नीला पड़ा हुआ था। आशंका जताई कि शायद सांप के काटने से मौत हुई है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में छात्र का अपहरण, तलाश में जुटीं पुलिस की कई टीमें..