Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

प्रधानमंत्री ने रात में देखा वाराणसी के विकास का सच, प्रबुद्धजनों से मुलाकात की

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात में दौरा करते हुए।

समरनीति न्यूज, वाराणसीः अपने दो दिवसीय दौरे पर यूपी आए प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने 1000 करोड़ की सौगात पूर्वांचल को देने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की सच्चाई भी देखी। रात में प्रधानमंत्री अचानक वाराणसी का दौरा करने निकल पड़े। उनका काफिला बनारस की अलग-अलग सड़कों पर दौड़ता रहा। प्रधानमंत्री ने वाराणसी के कई प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात की। बाचतीत में सच जानने की कोशिश की। पीएम इस दौरान अपनी गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे और साराज कुछ देखते रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित नए विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शनों से की। विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद मोदी सीधे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर पीएम मोदी ने नदेसर स्थित टीवी टावर पर हुई लाइटिंग को भी देखा। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में पौराणिक इमारतों और सरकारी बिल्डिंगों पर हुई लाइटिंग को रात की रोशनी में देखकर वाराणसी की बदली तस्वीर की सराहना की। रात लगभग 12:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला वाराणसी की सड़कों पर घूमता रहा। उनका रात में यह दौरा चर्चा का विषय बना रहा। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बाद में प्रधानमंत्री गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम को चले गए।