Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

ITI बांदा में 50 छात्रों को सर्टीफिकेट और मेडल देकर किया सम्मानित

छात्रा को प्रमाणपत्र देते जिलाधिकारी बांदा।

समरनीति न्यूज, बांदाः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांदा में आज गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी हीरालाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने लगभग 50 छात्रों को सर्टीफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर लगभग 1 बजे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आईटीआई में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन 

इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हीरालाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी आमंत्रित करें।

ये भी पढ़ेंः चंद रुपयों के लिए दर्जी ने मारा था फैशन डिजाइनर माला लखानी को, डर में कर डाला एक और कत्ल

ताकि परिवार के लोग अपने बच्चों की सफलता तो देखें और उनका भी मनोबल ऊंचा हो। जिलाधिकारी ने दीक्षांत समारोह में ओम प्रकाश, अपर्णा देवी, ईशा देवी, नगीना देवी, भईया लाल को फैशन डिजाइनिंग में प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ेंः यूपी में अब चार IAS अधिकारियों और 3 PCS अफसरों के तबादले

वहीं युवराज सिंह, विवेक कुमार, शोभा देवी, निजिता तिवारी तथा दिशा बाजपेई को व्यवसाय फिटर में प्रमाणपत्र व अंकपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पवन कुमार को व्यवसाय इलेक्ट्रिशियनके लिए सम्मानित किया गया है। इस दीक्षांत समारोह में मनोज कुमार गौतम पूर्व विद्यार्थी ब्रांड अंबेसडर रहे। आईटीआई प्रधानाचार्य आर.के.मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक जगन्नाथ परमाण आदि लोग मौजूद रहे।