Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: result

बांदा में RDPS में बच्चों को रिजल्ट वितरण

बांदा में RDPS में बच्चों को रिजल्ट वितरण

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कई स्कूलों में बच्चों को रिजल्ट का वितरण किया गया। शहर के इंदिरा नगर में स्थित रामादेवी स्कूल में भी रिजल्ट वितरण हुआ। रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए। कई बच्चों को अच्छे नंबरों और अनुशासित रहने के लिए शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार स्कूल में बच्चों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। सभी की मार्किंग काफी हाई रही। साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी बेहद अच्छी रही। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक श्रीमति कामिनी त्रिपाठी समेत समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। ये भी पढ़ें : पढ़िए ! कौन हैं बांदा के नए सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला  ये भी पढ़ें : Health : पूरे यूपी में कुट्टू आटे की जांच को चलेगा अभियान, कई ब्रांडों पर लगी रोक...
सीबीएसईः 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, तारीख बताएगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसईः 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, तारीख बताएगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लगाने का काम किया है। अभी तक रिजल्ट को लेकर स्थिति साफ नहीं थी और सिर्फ कयासबाजी लगाई जा रही था। इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। अधिकारिक जानकारी के बाद जारी होगा रिजल्ट  सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा के हवाले से मीडिया में खबरें आई हैं कि सभी प्रिंसिपल, छात्र, परिजन और अभिभावकों को जानकारी दी जा रही है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट रविवार यानी आज नहीं आ रहा है, बल्कि रिजल्ट जब भी आएगा बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से दी जाएगी। बताया जाएगा कि रिजल्ट किस तारीख में और कितने बजे जारी होगा। ये भी पढ़ेंः बोर्ड रिजल्टः हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी, इंटर में बागपत की तनु तोमर टॅापर    ...
किसी भी वक्त, आ सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट..

किसी भी वक्त, आ सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, डेस्कः सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिए फिर से स्टूडेंट्स को सरपराइज करने की तैयारी में है। हांलाकि सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि फिलहाल रिजल्ट को लेकर कोई तारीख नहीं तय की गई है लेकिन फिर भी 5 मई को रिजल्ट आने की ज्यादा संभावना है। हांलाकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्टूडेंट्स को सरपराइज देने के मूड में बोर्ड  बताया जा रहा है कि 12वीं की तरह की 10वीं का रिजल्ट भी अचानक जारी किया जाएगा। हालांकि, किसी अधिकारी ने अबतक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि सीबीएसई किसी भी वक्त रिजल्ट जारी कर सकता है। हांलाकि, यह बात कही जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सरकारी वेबसाइट पर जारी होगा। बता दें कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 29 मार्च को खत्म हुई थीं। ये भी पढ़ेंः बोर्ड रिजल्टः हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघु...
ITI बांदा में 50 छात्रों को सर्टीफिकेट और मेडल देकर किया सम्मानित

ITI बांदा में 50 छात्रों को सर्टीफिकेट और मेडल देकर किया सम्मानित

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांदा में आज गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी हीरालाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने लगभग 50 छात्रों को सर्टीफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर लगभग 1 बजे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आईटीआई में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन  इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हीरालाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी आमंत्रित करें। ये भी पढ़ेंः चंद रुपयों के लिए दर्जी ने मारा था फैशन डिजाइनर माला लखानी को, डर में कर डाला एक और कत्ल ताकि परिवार के लोग अपने बच्चों की सफलता तो देखें और उनक...
हमीरपुर में भी खराब रिजल्ट को लेकर छात्राओं की नारेबाजी  

हमीरपुर में भी खराब रिजल्ट को लेकर छात्राओं की नारेबाजी  

Breaking News, बुंदेलखंड, वीडियो, हमीरपुर
हमीरपुर में भी छात्राओं ने उठाई पुनर्मूल्यांकन  की मांग, जमकर की नारेबाजी  समरनीति न्यूज, हमीरपुरः  बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा हमीरपुर में भी देखने को मिला। छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए पुनर्मूल्यांकन की मांग उठाई है। छात्राओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे और बड़ा प्रदर्शन करेंगी। इतना ही नहीं सड़कों पर उतरकर रोड जाम करेंगे और अपनी आवाज को उपर तक ले जाएंगे। छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा।...
सीबीएसई 10वीं रिजल्टः तीन छात्राओं व एक छात्र समेत चार टापर

सीबीएसई 10वीं रिजल्टः तीन छात्राओं व एक छात्र समेत चार टापर

Feature, उत्तर प्रदेश, भारत
टापरों में तीन छात्राएं यूपी और केरल की तथा एक गुड़गांव का छात्र      समरनीति टीमः   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार चार बच्चों ने एक साथ टाप किया है। इनमें तीन छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। इन चारों ने  500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टाप किया है। सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिजल्ट 86.70 प्रतिशत रहा है। इसमें 88.67 प्रतिशत छात्राएं और 85.32 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। टापर बनने वाले बच्चों में यूपी के शामली में रहने वाली स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदगी गर्ग (499 अंक) व यूपी के ही बिजनौर जिले के आरपी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिमझिम अग्रवाल शामिल हैं। बाकी दो टापरों में केरल के कोचीन की छात्रा श्रीलक्ष्मी जी, भवन्स वरुणा विद्यालय तथा गुरुग्राम के डीपीएस का छात्र प्रखर मित्तल शामिल है।...