Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर-जालौन में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया वादों के साथ गठबंधन पर प्रहार

हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह।

समरनीति न्यूज, हमीरपुरः बुंदेलखंड में अपनी दो-दो जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज जमकर अपनी सरकार की तारीफें की और उपलब्धियां गिनाईं। इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला। गठबंधन उनके निशाने पर रहा। किसानों के लिए कोई बड़ी घोषणा तो नहीं की लेकिन पुराने वादों को जरूर दोहराया। राजनाथ शनिवार को जालौन और हमीरपुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। जालौन में कालपी के ठक्कर बाबा इंटर कालेज में सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के समर्थन में जनसभा की।

गठबंधन पर जमकर बरसे 

कहा कि किसी जाति या धर्म का कोई व्यक्ति भाजपा को वोट दे या न दे, लेकिन उनकी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देगी। वहीं हमीरपुर के भरुआसुमेरपुर में भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन गृहमंत्री ने जनसभा की। उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत टाप थ्री में खड़ा होगा। कहा कि सत्ता में वापस आने के बाद सभी श्रेणी के किसानों को छह हजार वार्षिक दिया जाएगा। साथ ही बिना ब्याज के 1 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। 60 साल से अधिक उम्र होने पर किसानों व व्यापारियों को मासिक पेंशन देंगे। कहा कि अन्ना प्रथा पर योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। पेयजल संकट भी दूर किया जाएगा। सपा-बसपा के गठबंधन को बेमेल बताया।

ये भी पढ़ेंः आयोग का डंडाः योगी और मायावती पर बैन, इतने दिन नहीं कर सकेंगे रैली-रोड शो