Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

ड्यूटी से गायब होना पड़ा भारी, अवर अभियंता के खिलाफ एफआईआर

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः ड्यूटी से बिना बताए गायब होना एक अभियंता को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी के आदेश पर उक्त अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह अवर अभियंता चुनाव निगरानी समिति में तैनात थे। एसडीएम इंदु प्रकाश सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी विशाख द्वारा सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था।

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिले लापता 

इस दौरान रौली कल्याणपुर, भरतकूप और बांदा जिले की सीमाओं पर जांच के लिए निगरानी समिति के स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवर अभियंता रामजीत यादव ड्यूटी पर नहीं मिले। अन्य लोगों से भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अधिकारियों का कहना है कि बाद में जानकारी हुई कि वह बिना बताए ड्यूटी से गायब थे। इस कारण उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व की धारा 134 के तहत कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ेंः आयोग के बाद ट्विटर की सीएम योगी पर कार्रवाई, ‘वायरस’ ट्वीट को हटाया