Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में राज्यपाल आनंदीबेन ने किया थाने का निरीक्षण, कहा- अनुशासन बेहद जरूरी

समरनीति न्यूज, कानपुरः यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज कानपुर में सचेंडी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से बातचीत की और साथ ही पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। कहा कि जब बच्चे खुद जागरूक होंगे तो दूसरों को भी करेंगे। इसलिए जहां भी रहें अपनी आंखें और कान हमेशा खुले रखें।

छात्र-छात्राओं में निरीक्षण पर निबंध प्रतियोगिता के निर्देश  

सचेंडी थाने पहुंची राज्यपाल ने वहां सीसीटीएनएस रूम को देखा। साथ ही थाने की हवालात, मुंशियाना के साथ मेस का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के बीच थाने के निरीक्षण पर निबंध और स्पीच प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि बाद में निबंध लेखन की कापियां राजभवन भेजी जाएंगी।

सिपाही ने स्केच बनाकर किया भेंट, राज्यपाल ने की सराहना 

इस दौरान बदमाशों के स्केच बनाने वाले सिपाही सागर पोरवाल ने राज्यपाल को उनका स्केच बनाकर भेंट किया। राज्यपाल ने उनके हुनर की सराहना की। इस मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, आइजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी अनन्त देव तिवारी तथा एसपी साउथ रवीना त्यागी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः देखें लाइव वीडियोः लखनऊ में ला स्टूडेंट्स पर क्लास में कैसी गिरी फाल्स सीलिंग, टला बड़ा हादसा