Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग, लाखों का सामान राख

Goods of two shops burnt to ashes due to short circuit in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : शार्ट सर्किट से लगी आग में बांदा में एक इलेक्ट्रानिक दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताते हैं कि तबतक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई है।

ओरन में बांदा रोड पर हुई घटना

जानकारी के अनुसार कस्बा ओरन में बांदा रोड पर हीरालाल कुशवाह की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। बताते हैं कि सोमवार को इस दुकान में शार्ट सर्किट में आग लग गई। लोगों ने पहले बंद शटर के बावजूद आग बुझाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें : बांदा में मासूम भाई-बहन की डूबकर मौत से मचा कोहराम

लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार हीरा लाल का कहना है कि उनका लाखों का नुकसान हुआ है। लेखपाल रामराज यादव ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। दमकल के देरी से पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें : बांदा में ‘बीजेपी के भूमाफिया..’, कहीं अखिलेश के निशाने पर बांदा तो नहीं..