Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

भड़काऊ नारेबाजी : AMU छात्रों पर FIR..फलस्तीन के समर्थन में निकाला था पैदल मार्च

FIR against AMU students...had raised inflammatory slogans in support of Palestine

समरनीति न्यूज, लखनऊ : अलीगढ़ में एएमयू के छात्रों ने रविवार को फलस्तीन के समर्थन में भड़काऊ नारे लगाकर मार्च निकाला। पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है। बताया जाता है कि छात्रों ने डक पॉन्ड से बाब-ए-सैयद तक पैदल मार्च निकाला था। छात्रों ने फलस्तीन को आजाद करने की मांग भी की थी।

आपत्तिजनक और भड़काऊ नारेबाजी का आरोप

मामले में क्षेत्राधिकारी और चौकी इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी गई तो चौकी इंचार्ज एसआई अजहर हसन की आख्या पर एएमयू के छात्र मोहम्मद खालिद , मोहम्मद आतिफ इफ्तेखार, मोहम्मद नावेद व कामरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : अलीगढ़ में AMU छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाला मार्च

मामले में अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत रविवार शाम पुलिस को जानकारी हुई थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ लोग बिना अनुमति एक अंतरराष्ट्रीय प्रकरण को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला है। इसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें भी कहीं। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें : कानपुर में लुटेरी दुल्हन का कांड, किराए के रिश्तेदार-4 शादियां, सिपाही को इनकम टैक्स अधिकारी बनकर फंसाया, अब..