Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा से बड़ी खबर, कोरोना से सर्राफा व्यवसाई की पत्नी की मौत

Gold Karobi's Corona infected wife dies in Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : मंडल मुख्यालय बांदा से आज शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई है। शहर के जाने-माने कालवनगंज के रहने वाले सर्राफा व्यवसाई की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। वह 67 साल की थीं और गुरुवार को ही ट्रूनेट मशीन से उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताते हैं कि कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थीं। उनके शव को मेडिकल कालेज के शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं इस घटनाक्रम से शहर के व्यापारी वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई।

गुरुवार को पाॅजिटिव आई थी रिपोर्ट

उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल से करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। मेडिकल कालेज के प्राचार्या डा. मुकेश यादव ने बताया है कि मुंबई में रहने वाली उनकी बेटी ने मां के अंतिम दर्शन का अनुरोध स्वास्थ्य विभाग से किया है।

ये भी पढ़ें : Update Covdi 19 : बांदा में 1 साल के मासूम समेत 14 और कोरोना पाॅजिटिव

इसलिए फिलहाल कुछ देर उनके अंतिम संस्कार को रोका गया है। जल्द ही उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत कर दिया जाएगा। उधर, जिले में कोरोना से यह 7वीं मौत है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच यह खबर आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढ़ाने वाली है।

ये भी पढ़ें : Good Work : बांदा पुलिस ने 23 मोबाइल के साथ 3 अंतरराज्यीय चोर पकड़े