Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

दिल्ली-यूपी में फिर भूकंप, नेपाल फिर केंद्र..लखनऊ-गाजियाबाद समेत कई जिलों में झटके..

Strong tremors of earthquake from Delhi NCR to Lucknow-Meerut

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम करीब 4:16 बजे भूकंप आया है। इस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। लोग घरों से सुरक्षित जगहों पर बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद, लखनऊ, श्रावस्ती, अयोध्या, गोरखपुर में भी महसूस हुए।

5.6 मापी गई तीव्रता

नेशनल केंद्र फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। बीते 3 दिनों में यह दूसरी बार भूकंप आया है। इसलिए लोग काफी चिंतित हैं। हालांकि, अबतक किसी तरह की

Breaking : दिल्ली में भूकंप, कुछ देर पहले तेज झटके

जनहानि या किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को ही नेपाल में भूकंप ने बड़ी तबाही की थी। नेपाल के जाजरकोट में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं 2 हजार से ज्यादा घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा था।

ये भी पढ़ें : Lucknow : सपा को झटका देकर बेटी संग कांग्रेस के हुए रवि वर्मा ने कही यह बड़ी बात..