Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में DM की सख्ती बेअसर, शहर से बेरोक-टोक गुजरते ओवरलोड ट्रक

Overload trucks pass through the city unimpeded despite strictness

समरनीति न्यूज, बांदाः हाल ही में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने खुद कार्रवाई करते हुए नरैनी रोड पर बालू के ओवरलोड ट्रक पकड़े थे। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। शहर से ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से निकल रहे हैं। वह भी बिना रोक-टोक के। जहां तक यातायात पुलिस का सवाल है तो ज्यादातर चौराहों पर ओवरलोड ट्रकों को देखकर मुंह फेर लिया जाता है।

यातायात पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई

सोमवार को ऐसा ही एक ओवरलोड ट्रक बाबूलाल चौराहे की ओर से कालूकुआं चौराहे की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। ट्रक की हालत यह थी कि इसमें बोरे उपर तक भरे थे। वह भी बिना बंधे। अगर बोरे नीचे किसी गाड़ी या पैदल चलने वाले पर गिर जाते तो निश्चित रूप से कोई हादसा हो जाता। ट्रक की हालत में जर्जर थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले की यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग ओवरलोडिंग को लेकर कितने गंभीर हैं।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : बांदा के इस थाने में दो सिपाहियों को कोरोना, महकमे में हड़कंप