Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डीएम ने दिखाई संचारी रोग जागरूकता रैली को हरी झंडी

DM shows communicable disease awareness rally in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने सीएमओ कार्यालय से संचारी रोग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान आज 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा।

DM shows communicable disease awareness rally in Banda

1 से 6 मार्च तक चलेगा अभियान

इसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, मस्तिष्क ज्वर आदि रोगों के विषय में जनमानस को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एडी चिकित्सा स्वास्थ्य तथा सीएमओ व उनके कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

DM shows communicable disease awareness rally in Banda

बताया गया कि दस्तक अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा क्षय रोग के मरीजों का चिह्निकरण किया जाएगा। साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीकरण से छूटे बच्चों की सूची तैयार कर ब्लाक प्रभारी को उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएमओ डा. एनडी शर्मा ने संचारी रोग एवं दस्तक अभ्यिान से जुड़े सहयोगी विभागों से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्चना भारती ने किया।

ये भी पढ़ें : Update : बहू ने की सुसाइड तो ससुर भी फांसी पर झूला, गंभीर हालत में रेफर, यह रही वजह..