Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अग्निकांड स्थल का दौरा, कहा- हम व्यापारियों के साथ

Deputy CM Brajesh Pathak reached Kanpur, visited site of fire and said-we are with traders

समरनीति न्यूज, कानपुर : Kanpur Fire कानपुर में बांसमंडी क्षेत्र में हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर से भड़की भीषण आग ने भारी त्रासदी छोड़ी है। देर रात भड़की आग आज दिन में भी धधक रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर दुख जताया है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज खुद कानपुर पहुंचे हैं।

डिप्टी सीएम ने लिया स्थिति का जायजा

Deputy CM Brajesh Pathak reached Kanpur, visited site of fire and said-we are with traders

डिप्टी सीएम ने कहा है कि अग्निकांड का राजनीतिकरण न करें। सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। हम व्यापारियों के साथ खड़े हैं। बताते चलें कि इस अग्निकांड में पांच कांप्लेक्स पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : मोक्ष के लिए मां का कत्ल, हत्यारा बेटा बोला, महादेव मेरे पास आए थे इसलिए किया वध

एक अनुमान के अनुसार 10 अरब से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दरअसल, यह यूपी का सबसे बड़ा होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों का अब भी आग बुझाने का प्रयास जारी है। मौके पर कानपुर के कमिश्नर भी मौजूद हैं। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की फायरब्रिगेड गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ें : कानपुर : हमराज कांप्लेक्स के टाॅवर में भीषण आग, बुझाने में जुटीं अग्निशमन गाड़ियां