Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महोबा के डाॅक्टर के खिलाफ मुकदमे के दिए निर्देश

PGI : Fire breaks out in Lucknow PGI, painful death of female patient and child

समरनीति न्यूज, बांदा : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महोबा जिले के एक चिकित्साधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने ड्यूटी पर तैनाती के दौरान असंवैधानिक कृत्यों में संलिप्तता और सहकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देने के मामले का संज्ञान लिया है। साथ ही महोबा के खरेला स्वास्थ्य केंद्र के डाॅक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

सहकर्मियों से अभद्र भाषा और धमकियां देने का मामला

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें खुद को सौभाग्यशाली मानना चाहिए कि जनसामान्य की सेवा का मौका मिला है। स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य से सीधे जुड़ी हैं। अतः समस्त चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए लोगों की चिकित्सकीय सेवा करनी चाहिए। इसमें जनसेवा के भाव का खास ख्याल रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें : UP : दारा सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने की घोषणा होगी जल्द, विधान परिषद के रास्ते सदन में..