Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे पूछताछ के बाद CBI की कार्रवाई

Delhi Deputy CM Manish Sisodia arrested, CBI action after 8 hours of questioning

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली : शराब घोटाले में सीबीआई ने 8 घंटे पूछताछ के बाद दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। शाम करीब सवा 7 बजे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद उनके परिवार को इसकी जानकारी दी गई। अब सोमवार को अदालत में उनकी पेशी होगी। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की खबर आते ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

केजरी वाल ने ट्वीटकर कही यह बात

बताते चलें कि आज सुबह सीबीआई दफ्तर के लिए जाने से पहले मनीष सिसोदिया अपनी मां का आशीर्वाद लेकर निकले थे। इसके बाद राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन भी किया था। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने डिप्टी सीएम सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोपों में गिरफ्तार किया है। उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भगवान मनीष के साथ हैं। कहा कि जब आप देश और समाज के जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले- डंडे से पहले दिल से लें काम, सीएम योगी ने कहा, जितना ज्यादा पसीना, उतना कम खून..

ये भी पढ़ें : Lucknow : महिला राज्यमंत्री का मोबाइल हैक, अश्लील कॉल और मैसेज, FIR..