Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में सीएम योगी, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

CM Yogi gave the message of cleanliness by sweeping in Naimisharanya of Sitapur

समरनीति न्यूज, सीतापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सीतापुर के नैमिषारण्य धाम पहुंचे। यहां श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान से लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरुकता का संचार हुआ है।

सीएम ने कहा, सौभाग्य की बात है नैमिषारण्य धाम आना

सीएम योगी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज उनको नैमिषारण्य आने का अवसर मिला। कहा कि यहां का जिक्र रामचरित मानस जैसे पौराणिक ग्रन्थ में हुआ है। ऐसे तीर्थ में प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से स्वच्छांजलि देने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें : यूपी में ताबड़तोड़ IAS तबादले, झांसी-बरेली-सुल्तानपुर समेत कई जिलों के DM बदले, पढ़िए पूरी लिस्ट..

सीएम योगी ने पौराणिक चक्रतीर्थ के पास पूजन कर मां ललिता देवी के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें तीर्थ स्थानों की स्वच्छता पर खास ध्यान देना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रोजाना एक घंटा स्वच्छता के लिए जरूर दें। मुख्यमंत्री योगी ने नैमिषारण्य में एक जनसभा को संबोधित भी किया। साथ ही 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।

‘हम मंत्री हैं यहां के ! बांदा में बीमार नर्स को कुर्सी से न उठना पड़ा भारी, संबद्धता गई-अब नौकरी जाने वाली..