Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट के अपर मुख्य अधिकारी पर रेप का मुकदमा, नौकरानी ने लगाया आरोप

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः जिले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ नौकरानी से रेप करने का मामला दर्ज हुआ है। नौकरानी ने खुद थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने कोतवाली पहुंचकर आरोप लगाया है कि उसने बीते करीब एक साल पहले अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा के आवास पर खाना बनाने का काम शुरू किया था। आरोप है कि शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन कुछ दिन बाद अधिकारी ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू  

आरोप लगाया कि विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने लगे और फिर उसके साथ रेप कर डाला। नौकरानी का आरोप है कि डर से उसने कुछ नहीं कहा। इसके बाद लगातार उसके साथ रेप करते रहे। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह तीन माह की गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। उधर, घटना को लेकर सीओ सीटी रजनीश कुमार यादव ने कहा है कि युवती की तहरीर पर एएमए सुरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। उधर एएमए सुरेंद्र कुमार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ेंः प्राइवेट हास्पिटल में महिला मरीज से दरिंदगी, इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप, दो हिरासत में और..