Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

चिन्मयानंदः पीड़िता को रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलएम परीक्षा से रोका

chinmyanand and accussed girl

समरनीति न्यूज, लखनऊः भाजपा के पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को आज रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में बैठने से रोक दिया। आज से छात्रा की एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षा शुरू हुई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना था कि छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं है। इसलिए छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने आज विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों ने इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रा वापस कैंपस में पहुंची और कुछ देर बाद वापस लौट गई। घटनाक्र को लेकर चर्चा बनी रही।

75 प्रतिशत हाजिरी न होने पर रोका

बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को छात्रा बैक पेपर दे चुकी है। बैक पेपर की अनुमति विवि प्रशासन ने ही छात्रा को दी थी। हालांकि, छात्रा ने सीजेएम कोर्ट में उसे तृतीय सेमेस्टर में 75 प्रतिशत की अनिवार्य उपस्थिति में छूट दिलाने की मांग की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी। बताते चलें कि छात्रा दुष्कर्म आरोपी चिन्मयानंद से रंगदारी वसूली के मामले में आरोपी है। इस आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इस वजह से वह अभी जेल में ही है। उसके अलावा उसके तीन और कथित साथी रंगदारी मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में खुलासाःWhatsapp-Facebook और Twitter पर सेक्स रैकेट ग्रुप, आनलाइन डिमांड पर कॅाल गर्ल्स..

ये भी पढ़ेंः चिन्मयानंद मामलाः बीजेपी नेता के लैपटाप में अश्लील वीडियो, एसआईटी का खुलासा