
आशा सिंह, (विशेष संवाददाता) लखनऊ : यूपी में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी गई है। कुछ देर पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने लखनऊ के पीसीएफ भवन में 10 बजे प्रेसवार्ता करते हुए चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की तैयारियां भी आज से तेजी पकड़ लेंगी। उधर, इस मामले में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण सूची को लेकर याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट वापस भेज दिया है। वहीं सरकार की ओर से पहले ही चुनाव की पूरी तैयारियां की जा चुकी थीं। ऐसे में चुनाव की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

15, 19, 26 और 29 अप्रैल को होगी वोटिंग
दरअसल, पंचायत चुनाव 4 चरणों में होंगे। 15, 19 और 26 तथा 29 अप्रैल को चुनाव होंगे। वहीं 2 मई को मतगणना होगी। इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता चल रही है। बताते चलें कि इससे पहले सीटवार आरक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। सभी आरक्षण सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची भी आ चुकी है। इसके साथ ही आज पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है।
ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंजूरी : अब कानपुर और वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू