Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर, हंसी-खुशी पहुंचे दानवीर

Blood donation on World Blood Donor Day at Banda Medical College

समरनीति न्यूज, बांदाः राजकीय मेडिकल कालेज बांदा में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल की अध्यक्षता में लगाया गया। इसका संचालन विभागाध्यक्ष पैथोलाजी डा. सुमनलता वर्मा द्वारा किया गया। साथ ही प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. सुनील आर्या द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया गया।

Blood donation on World Blood Donor Day at Banda Medical College

Safe Blood Save life थीम के साथ आयोजन

बताया जाता है कि इस शिविर में विश्व रक्तदाता दिवस पर Safe Blood Save life थीम रखी गई थी। साथ ही Give Blood and make the world a healthy place इस शिविर में Slogan बनाया गया।

Blood donation on World Blood Donor Day at Banda Medical College

डाक्टर सुमन ने बताया कि रक्तदान शिविर में 7 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 4 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को अल्पाहार दिया गया। साथ ही उनको प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सभी लोगों को रक्तदान का महत्व भी बताया गया। साथ ही इसके जरिए लोगों की जान बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः देर रात हटीं कानपुर मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा मेडिकल कालेज के वार्ड ब्याय-सफाईकर्मी समेत 4 और पाॅजिटिव मिले, संख्या 21 हुई