Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जिलाधिकारी ने कहा, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं

District Collector organized blood donation camp in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर कैंप का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले संस्थाओं एवं व्यक्तिगत रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।  शिविर का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सिंह ने लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई समस्या नहीं होती है।

16 लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले संस्थाओं एवं व्यक्तिगत रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं में अपना नाम पंजीकृत कराया। इनमें से 16 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। डा. राहुल श्रीवास्तव चिकित्साधिकारी ने रक्तदान करने के फायदे, रक्तदान की आयु एवं रक्तदान के द्वारा कैसे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर धर्मेंद्र लाल गुप्ता, प्रमोद द्विवेदी, आशीष, प्रमोद यादव, संतरमन लाल, चंद्रेश कुमार गुप्ता, संजय साहू, श्यामसुंदर, संजय, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विश्व रक्तदान दिवसः हर साल तेजी से घट रही रक्तदाताओं की संख्या