Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

IIT ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम में लखनऊ की बेटी दिव्यांशी ठाकुर ने नाम रोशन किया

Lucknow's divinity named Roshan in IIT Joint Entrance Exam

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विक्रांतखंड में रहने वाली दिव्यांशी ठाकुर ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि राजधानी का नाम चमकाया है। दिव्यांशी ने आईआईटी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड में ऑल इंडिया में 6357 रैंक हासिल की है।

शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं दिव्यांशी

शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहीं दिव्यांशी ठाकुर के पिता सुशील कुमार सिंह ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी (स्टेट) के पद पर कार्यरत हैं जो इस वक्त कानपुर में तैनात हैं।

Lucknow's divinity named Roshan in IIT Joint Entrance Exam

वहीं उनकी मां सरिता सिंह गृहणी हैं। दिव्यांशी ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं में 93.2 प्रतिशत तथा 12वीं में 93.2 प्रतिशत अंक हांसिल किए थे। अपनी सफलता और उसकी तैयारियों को लेकर बात करने पर दिव्यांशी का कहना है लाकडाउन के बीच पढ़ाई को जारी रखा। उन्होंने कहा कि हालांकि इतना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी पुरानी पढ़ाई को रिपीट करने का मौका मिल गया।

ये भी पढ़ें : कानपुर की जयजीत कौर होरा ने पीसीएस में किया टाप, फतेहपुर के प्रखर भी सितारा बनकर चमके