Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर दिया जोर, माल्यार्पण कर किया नमन

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह।

समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की 128वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान कई समाजसेवियों व राजनैतिक लोगों ने बाबा साहब को याद किया। साथ ही उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उनकी जयंति मनाई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने विकासखंड नवाबगंज की ग्रामसभा बजेहरा में स्थित बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। साथ ही विकासखंड के ग्राम जगदीशपुर स्थित बौद्धविहार पार्क में भगवान बुद्ध तथा संत रविदास व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कहा, बाबा साहेब ने दिया था शिक्षा पर जोर 

वही ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया। इसलिए हम सभी को अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए। कहा कि गरीब मजदूर को भी अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजना चाहिए। कहा कि सरकार लगातार गरीबों की मदद के लिए योजनाएं चला रही है, उनका लाभ लें और बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख के अलावा ग्राम प्रधान कन्हैया द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि ऋषी सिंह, सजीवन सिंह, बीडीसी राजकुमार पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः जानिए अपनी लोकसभा सीट उन्नाव और उसका इतिहास..