Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

राष्ट्रपति के हाथों बांदा के उमाशंकर पांडे ने ग्रहण किया पद्मश्री अवार्ड

Banda's Umashankar Pandey received Padma Shri award at hands of President

समरनीति न्यूज, लखनऊ : PadmaShriAward  बांदा के जखनी गांव के जल योद्धा उमाशंकर पांडे को पद्मश्री अवार्ड मिला है। बुधवार को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों से श्री पांडे ने यह अवार्ड ग्रहण किया। उनको अवार्ड मिलने से बांदा समेत पूरा बुंदेलखंड खुद को गौरांवित महसूस कर रहा है। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा है। बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी उनको बधाई दी है।

बुंदेलखंड गौरांवित

दरअसल, उमा शंकर पांडे को पद्मश्री अवार्ड उनके जल संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्ण कार्य के लिए मिला है। श्री पांडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की भू-जल संरक्षण समिति के सदस्य भी हैं। बुधवार को उनको यह अवार्ड मिलने के बाद जिलेभर के लोग उनको बधाईयां दे रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले श्री पांडे को जलयोद्धा का अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा भी जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए कई अवार्ड मिले हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में खास योगदान के लिए उनकी अलग पहचान है।

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति ऑफिस’ में पद्म श्री उमा शंकर पांडे, पढ़िए ! खास बातचीत..

ये भी पढ़ें : भाजपा स्थापना दिवस : आज से सामाजिक न्याय सप्ताह, PM Modi करेंगे संबोधित